मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का अजीब-ओ-गरीब बयान, ठंड के कारण बढ़े एलपीजी सिलेंडर के दाम

देश में एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ठंड बढ़ने की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एलपीजी की कीमतों में उछाल आया है. इसलिए देश में भी ये महंगा करना पड़ा.

By

Published : Dec 16, 2020, 6:22 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 7:03 PM IST

Petroleum Minister Dharmendra Pradhan
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

इंदौर।दिसंबर महीने में दूसरी बार बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर (रसोई गैस) की कीमतों में मंगलवार को 50 रुपये की वृद्धि कर दी गई. यह वृद्धि केंद्र सरकार और पेट्रोलियम कंपनियों ने की. इसके बाद भोपाल में 14.2 किलोग्राम वाला बिना सब्सिडी वाला एलपीजी गैस सिलिंडर, अब घरेलू उपभोक्ताओं को 700 रुपये में मिलेगा. देश में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में उछाल पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने सरकार का बचाव किया. साथ ही उन्होंने इसके संबंध में एक अजीबो-गरीब तर्क दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'ठंड के सीजन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एलपीजी की मांग बढ़ जाती है. लिहाजा देश में भी कीमतें बढ़ानी पड़ीं हैं. ठंड कम होने पर एलपीजी की कीमतें फिर घट जाएंगीं.'

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

15 दिनों में दो बार बढ़े रेट

LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के बाद इंदौर में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 722 रुपये हो गई है. गैस सिलेंडर की कीमतों में 15 दिनों में यह दूसरी बढ़ोतरी है. इसके अलावा, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में 36 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं. इसके पहले, तेल कंपनियों ने 3 दिसंबर को गैस सिलेंडर के भाव में 50 रुपये का इजाफा किया था.

गैस सिलेंडर पर सब्सिडी

सरकार एक वर्ष में प्रत्येक परिवार के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी देती है.अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर लेना चाहते है, तो उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदना पड़ता है. ऑयल कंपनियां हर महीने गैस सिलिंडर की कीमत की समीक्षा करती हैं. इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं.

Last Updated : Dec 16, 2020, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details