इंदौर। ट्रांसपोर्टरों और टैंकर चालकों की हड़ताल के कारण इंदौर में पेट्रोलियम और डीजल की कमी हो गई है, शहर के दर्जनों पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है, हालांकि जिला प्रशासन ने रविवार शाम ही सभी पेट्रोल पंपों को जरूरी स्टॉक रखने के निर्देश दिए थे हालांकि इन निर्देशों के पहले ही शहर के आधे से ज्यादा पेट्रोल पंप ड्राई हो गए.
पेट्रोल-डीजल की किल्लत से इंदौरवासी परेशान, प्रशासन ने डिपो से पंपों के लिए रवाना कराए टैंकर
शहर के दर्जनों पेट्रोल पंप पर हड़ताल के चलते पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है, इधर प्रशासन ने जनता से संयम रखने का आग्रह किया है.
सोमवार को मामले में हस्तक्षेप करते हुए जिला प्रशासन ने इंदौर के मांगलिया पेट्रोलियम डिपो से अपनी निगरानी में पेट्रोलियम टैंकरों की आवाजाही शुरू कराई यहां करीब 200 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है जो हड़ताल के चलते टैंकरों को रोकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.
प्रशासन ने पेट्रोल पंप संचालकों से बात की जिसके बाद पेट्रोल डीजल के टैंकर पम्पों पर पहुंचना शुरू हो गए है. करीब 200 पुलिसकर्मियी का बल मंगलिया डिपो पर तैनात किया गया है
इधर जिला प्रशासन ने जनता से आग्रह किया है कि संयम रखें कोई परेशानी नही होगी. इस मामले को लेकर सोमवार को कलेक्टोरेट में पेट्रोलियम डीलरों सहित हड़ताल कर रहे एसोसिएशन के साथ बैठक का दौर भी जारी है, हालांकि इसके पूर्व मांगलिया पेट्रोलियम डिपो से पेट्रोल पंपों को पेट्रोल और डीजल की सप्लाई देने के लिए टैंकर भी रवाना कर दिए गए हैं.