मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साइको किलर के हमले में घायल व्यक्ति की मौत, फुटपाथ पर सोने के दौरान हुई थी वारदात - फुटपाथ पे सोते वक्त ट

इंदौर शहर के सर्राफा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक साइको किलर ने बाजार के फुटपाथ पर सो रहे एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया था. गंभीर रूप से घायल शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन आत उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Person injured by attack of psycho killer dead in indore
साइको किलर के हमले में घायल व्यक्ति की मौत

By

Published : Feb 8, 2020, 2:53 PM IST

इंदौर। शहर के सर्राफा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक साइको किलर ने बाजार के फुटपाथ पर सो रहे एक शख्स पर जानलेवा हमला कर दिया था. आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घायल शख्स का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था.

साइको किलर के हमले में घायल व्यक्ति की मौत

इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. परिजनों ने बताया कि मृतक मजदूरी का काम करता था और फुटपाथ पर सो रहा था, तभी आरोपी ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी साइको किलर है और पहले भी मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र में दो हत्या की वारदातों को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details