इंदौर। एक ओर जहां कुछ लोग पुलिस और डॉक्टरों पर पत्थर बरसा कर फैली महामारी के इलाज में बाधा बन रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो पुलिस और प्रशासन का हौसला बढ़ा रहे हैं. ऐसा ही नजारा इंदौर शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के 7 फीट रोड स्थित कॉलोनी में देखने को मिला, जहां रोजाना पुलिस द्वारा निकाले जा रहे फ्लैग मार्च के स्वागत के लिए लोगों ने सड़कों पर रंगोलियां बनाईं.
दिन-रात ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का रंगोली से स्वागत, लोगों ने बढ़ाया हौसला - People welcomed the policemen in indore
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में कोरोना वायरस पैर पसारता जा रहा है. प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन कराने में जुटा हुआ है, तो वहीं पुलिस द्वारा निकाले जा रहे फ्लैग मार्च के स्वागत के लिए लोगों ने रंगोली बनाकर उनका हौसला बढ़ाया.
![दिन-रात ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का रंगोली से स्वागत, लोगों ने बढ़ाया हौसला People welcomed the policemen](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6996164-278-6996164-1588212665997.jpg)
पुलिसकर्मियों का लोगों ने किया स्वागत
पुलिसकर्मियों का लोगों ने किया स्वागत
इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखा. घरों की छतों से तालियां बजाकर पुलिस को उत्साहित किया. इसके अलावा छोटे-छोटे बच्चे भी अपने मार्क्स लगाते हुए नजर आए. पुलिस ने भी सभी लोगों को निर्देश देते हुए उनका आभार माना. फिलहाल अलग-अलग क्षेत्रो में लगातार पुलिस का इस तरह से स्वागत किया जा रहा है.
Last Updated : Apr 30, 2020, 11:45 AM IST