इंदौर। देशभर में पुलिस लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवा रही है. वहीं शहर में भी कई पुलिसकर्मी लगातार लॉक डाउन का पालन करवाने में सुबह से शाम तक जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में विभिन्न क्षेत्रों के रहवासी लगातार पुलिसकर्मी व डॉक्टरों का स्वागत करने में जुटे हुए हैं. ऐसा ही एक स्वागत इंदौर के अन्नपूर्णा सीएसपी सर्कल में भी हुआ.
लॉकडाउन में तैनात पुलिसकर्मियों का रहवासियों ने किया स्वागत, घर के बाहर बनाई रंगोली - लॉक डाउन
इंदौर। देशभर में पुलिस लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवा रही है. वहीं शहर में भी कई पुलिसकर्मी लगातार लॉक डाउन का पालन करवाने में सुबह से शाम तक जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में विभिन्न क्षेत्रों के रहवासी लगातार पुलिसकर्मी व डॉक्टरों का स्वागत करने में जुटे हुए हैं. ऐसा ही एक स्वागत इंदौर के अन्नपूर्णा सीएसपी सर्कल में भी हुआ.
![लॉकडाउन में तैनात पुलिसकर्मियों का रहवासियों ने किया स्वागत, घर के बाहर बनाई रंगोली people-welcomed-policemen-in-lock-down-in-indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6930475-331-6930475-1587796745348.jpg)
लॉक डाउन में तैनात पुलिसकर्मियों का रहवासियों ने किया स्वागत
लॉकडाउन में तैनात पुलिसकर्मियों का रहवासियों ने किया स्वागत
रहवासियों ने अन्नपूर्णा सीएसपी पुनीत गहलोत व उनकी टीम का घर की छतों पर खड़े होकर ताली बजाकर घर के बाहर रंगोली व फूल रखकर स्वागत किया. फिलहाल अपने स्वागत को देखते हुए पुलिसकर्मी अभिभूत हो गए और धन्यवाद देकर वहां से रवाना हो गए. बता दे इंदौर पुलिस का विभिन्न क्षेत्रों में लगातार फूल व ताली बजाकर स्वागत किया जा रहा है क्योंकि 24 घंटे यही पुलिसकर्मी सड़कों पर डटे हुए हैं और सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं.