मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में तैनात पुलिसकर्मियों का रहवासियों ने किया स्वागत, घर के बाहर बनाई रंगोली - लॉक डाउन

इंदौर। देशभर में पुलिस लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवा रही है. वहीं शहर में भी कई पुलिसकर्मी लगातार लॉक डाउन का पालन करवाने में सुबह से शाम तक जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में विभिन्न क्षेत्रों के रहवासी लगातार पुलिसकर्मी व डॉक्टरों का स्वागत करने में जुटे हुए हैं. ऐसा ही एक स्वागत इंदौर के अन्नपूर्णा सीएसपी सर्कल में भी हुआ.

people-welcomed-policemen-in-lock-down-in-indore
लॉक डाउन में तैनात पुलिसकर्मियों का रहवासियों ने किया स्वागत

By

Published : Apr 25, 2020, 9:42 PM IST

इंदौर। देशभर में पुलिस लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवा रही है. वहीं शहर में भी कई पुलिसकर्मी लगातार लॉक डाउन का पालन करवाने में सुबह से शाम तक जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में विभिन्न क्षेत्रों के रहवासी लगातार पुलिसकर्मी व डॉक्टरों का स्वागत करने में जुटे हुए हैं. ऐसा ही एक स्वागत इंदौर के अन्नपूर्णा सीएसपी सर्कल में भी हुआ.

लॉकडाउन में तैनात पुलिसकर्मियों का रहवासियों ने किया स्वागत
बता दें अन्नपूर्णा सीएसपी पुनीत गहलोत अपनी टीम के साथ लगातार विभिन्न क्षेत्रों में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं. वहीं उनके क्षेत्र में अति संवेदनशील क्षेत्र चंदन नगर व और भी कई क्षेत्र हैं. जहां पर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसको देखते हुए सीएसपी, प्रशिक्षु आईपीएस पुनीत गहलोत पूरी शक्ति के साथ लॉकडाउन करवा रहे हैं. वही दो तीन क्षेत्रों को छोड़कर कोरोना के मरीज उनके क्षेत्र में कहीं पर भी नहीं मिले हैं. जिससे वहां के लोगों ने उनका व उनकी टीम की हौसला अफजाई करते हुए उनका क्षेत्र में स्वागत किया.

रहवासियों ने अन्नपूर्णा सीएसपी पुनीत गहलोत व उनकी टीम का घर की छतों पर खड़े होकर ताली बजाकर घर के बाहर रंगोली व फूल रखकर स्वागत किया. फिलहाल अपने स्वागत को देखते हुए पुलिसकर्मी अभिभूत हो गए और धन्यवाद देकर वहां से रवाना हो गए. बता दे इंदौर पुलिस का विभिन्न क्षेत्रों में लगातार फूल व ताली बजाकर स्वागत किया जा रहा है क्योंकि 24 घंटे यही पुलिसकर्मी सड़कों पर डटे हुए हैं और सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details