इंदौर। गर्मियों के चलते लगातार शहर में दिन प्रतिदिन तापमान बढ़ता जा रहा है. इसके चलते बोर के पानी का स्तर भी धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. ऐसे में इंदौर के कुछ क्षेत्रों में पानी की कालाबाजारी भी शुरू हो चुकी है. ताजा मामला शहर के थाना बाणगंगा क्षेत्र के कुशवाह नगर का है. यहां कुछ लोगों पर निजी बोरिंग के जरिए स्थानीय निवासियों से रुपए लेकर पानी बेचने का आरोप लगा है.
निवासियों ने की पुलिस से शिकायत
इंदौर के कुशवाह नगर में कुछ लोग निजी बोरिंग कर आम लोगों से पानी देने के बदले रुपए ले रहे हैं. यहां के निवासियों ने बताया कि लंबे समय से कुछ लोग निजी बोरिंग के माध्यम से पानी सप्लाई के नाम पर उनसे हर महीने मोटी रकम वसूल रहे हैं. इसकी शिकायत लोगों ने स्थानीय जोनल कार्यालय में भी की है, लेकिन अभी तक इस पर उचित कार्रवाई नहीं की जा सकी है. वहीं निजी बोरिंग के नाम पर कॉलोनियों में नई सड़कों की खुदाई भी जमकर हो रही है. इसका स्थानीय निवासियों ने विरोध किया है. इस दौरान उन लोगों को बोरिंग मालिक धमकाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस थाने और नगर निगम जोनल अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है. निजी बोरिंग करने वालों ने अपने काम पर रोक लगा दी है.
ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी के शक में 'तालिबानी' सजा, बर्फ पर खड़ा कर मुंह में डाली मिर्ची