मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: इंजेक्शन के बाद अब पानी की कालाबाजारी, मनमाने तरीके से बेचा जा रहा है पानी - indore news

इंदौर में कोरोना से जंग जारी है. इस बीच शहर के थाना बाणगंगा क्षेत्र के कुशवाह नगर में इनकी परेशानी का एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां निजी बोरिंग करने वाले लोग, स्थानीय निवासियों को तंग कर रहे हैं. उनसे मनमाने तरीके से पैसे लेकर पानी बेच रहे हैं और बेवहज सड़कों की खुदाई भी कर रहे हैं. मामले की शिकायत लोगों ने नगर निगम से की है.

People complain to the Municipal Corporation against personal boring
निजी बोरिंग के खिलाफ लोगों का गुस्सा

By

Published : May 18, 2021, 2:06 PM IST

इंदौर। गर्मियों के चलते लगातार शहर में दिन प्रतिदिन तापमान बढ़ता जा रहा है. इसके चलते बोर के पानी का स्तर भी धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. ऐसे में इंदौर के कुछ क्षेत्रों में पानी की कालाबाजारी भी शुरू हो चुकी है. ताजा मामला शहर के थाना बाणगंगा क्षेत्र के कुशवाह नगर का है. यहां कुछ लोगों पर निजी बोरिंग के जरिए स्थानीय निवासियों से रुपए लेकर पानी बेचने का आरोप लगा है.

निजी बोरिंग के खिलाफ लोगों का गुस्सा

निवासियों ने की पुलिस से शिकायत
इंदौर के कुशवाह नगर में कुछ लोग निजी बोरिंग कर आम लोगों से पानी देने के बदले रुपए ले रहे हैं. यहां के निवासियों ने बताया कि लंबे समय से कुछ लोग निजी बोरिंग के माध्यम से पानी सप्लाई के नाम पर उनसे हर महीने मोटी रकम वसूल रहे हैं. इसकी शिकायत लोगों ने स्थानीय जोनल कार्यालय में भी की है, लेकिन अभी तक इस पर उचित कार्रवाई नहीं की जा सकी है. वहीं निजी बोरिंग के नाम पर कॉलोनियों में नई सड़कों की खुदाई भी जमकर हो रही है. इसका स्थानीय निवासियों ने विरोध किया है. इस दौरान उन लोगों को बोरिंग मालिक धमकाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस थाने और नगर निगम जोनल अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है. निजी बोरिंग करने वालों ने अपने काम पर रोक लगा दी है.
ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी के शक में 'तालिबानी' सजा, बर्फ पर खड़ा कर मुंह में डाली मिर्ची


अधिकारियों ने कही समस्या का होगा समाधान

लोगों ने बताया कि विधायक और पार्षद के सहयोग के बिना कुशवाह नगर की सड़कें बनवाई गई हैं. यहां निजी बोरिंग वाले अपना फायदा लेने के लिए अब सड़कों की भी खुदाई कर रहे हैं. इससे इनकी हालात खराब हो रही है. वहीं आने वाले बरसात के मौसम में यहां आने-जाने वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही दुर्घटना की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता. कुशवाह नगर के निवासियों ने नगर निगम अधिकारी से निवेदन किया है कि निजी बोरिंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर सड़क की खुदाई का काम बंद कराया जाए. वहीं नगर निगम अधिकारी ने भी लोगों की समस्या सुनते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के निजी बोरिंग करने से सरकारी संपत्ति को हानि होती है. ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर पानी सप्लाई करते हुए ऐसे लोग पाए गए तो जिला प्रशासन उन पर कड़ी कार्रवाई भी करेगा. वहीं जोनल अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में भी पानी की समस्या को देखते हुए नगर निगम जल्द ही यहां नर्मदा पानी की पाइप लाइन डालकर लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details