इंदौर। नौतपा की सोमवार से शुरुआत हो चुकी है. जहां इंदौर में भी गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है. सामान्य दिनों में इंदौर का तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है. जहां आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
आसमान से बरसेगी 'आग', आज से नौतपा की शुरूआत, इंदौर में गर्मी ने किया दिमाग खराब - गर्मी से इंदौर के लोग परेशान
नौतपा के पहले दिन ही गर्मी ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. वहीं आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा. लॉकडाउन के चलते अब लोग जरूरी काम के लिए सुबह और शाम को ही बाहर निकलते नजर आ रहे हैं.
![आसमान से बरसेगी 'आग', आज से नौतपा की शुरूआत, इंदौर में गर्मी ने किया दिमाग खराब summer-temperature-is-very-high-in-indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7337547-672-7337547-1590406356970.jpg)
नौतपा के पहले दिन गर्मी के तीखे तेवर
नौतपा के पहले दिन गर्मी के तीखे तेवर
लॉक डाउन के दौरान लोग घरों में कैद होकर जैसे तैसे गर्मी निकाल रहे हैं. वही आज से नौतपा की शुरुआत भी हो चुकी है, जिससे नौतपा के दिनों में गर्म हवाएं भी तेज चलने लग गई है और लू का प्रकोप भी चालू हो गया है. जिसको देखते हुए अब लोग जरूरी काम सुबह या शाम को करने की कोशिश कर रहे हैं. जहां लोग दोपहर के समय तपती धूप में निकलने से बच रहे हैं.