मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टिप्पणी के विरोध में वर्ग विशेष के लोगों ने घेरा थाना, सौंपा ज्ञापन - indore crime case

अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहने वाले स्वामी यति नरसिंहानंद एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. उनके विवादित बयान को लेकर एक वर्ग विशेष को लोगों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है.

आजाद नगर थाना क्षेत्र
आजाद नगर थाना क्षेत्र

By

Published : Apr 12, 2021, 6:11 AM IST

इंदौर। पिछले दिनों स्वामी यति नरसिंहानंद द्वारा वर्ग विशेष पर विवादास्पद टिप्पणी किए जाने पर पूरे देश में विरोध का माहौल देखा गया. ऐसे में आजाद नगर थाना क्षेत्र में स्वामी के बयान को लेकर वर्ग विशेष के लोग ज्ञापन देने पहुंचे.

स्वामी नरसिंहानंद की टिप्पणी के खिलाफ लोगों में आक्रोश

दरअसल, स्वामी नरसिंहानंद की टिप्पणी के खिलाफ थाने वर्ग विशेष के लोग जमा हुए और उन्होंने स्वामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही अपना विरोध दर्ज कराया. इस पूरे मामले को लेकर इंदौर के पूर्व एसपी अफसोस बागरी का कहना है कि हमें इस संक्रमण काल में इस तरीके के विवादों से बचना चाहिए. हमारी प्राथमिकता सबसे पहले संक्रमण से बचाव की होनी चाहिए यह समय आपसी विवाद को बढ़ावा देने का नहीं है.

वर्ग विशेष के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
कोरोना गाइडलाइन का हुआ उल्लंघनलोग जब थाने का घेराव करने पहुंचे तो जमकर कोरोना गाइड लाइन का भी उल्लंघन हुआ. इस दौरान कई लोग थाने का घेराव करने पहुंचे. उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने लोगों को समझाकर वापस भेज दिया. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस को ज्ञापन सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details