इंदौर । कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश का हॉटस्पॉट बने इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के कंटनमेंट एरिया लोक नायक नगर में कोरोना वायरस को रोकने के लिए क्षेत्र को सेनिटाइज नहीं किया गया हैं. ना ही आपस के क्षेत्र में बैरिकेड्स लगाए गए है, जिसके चलते वहां रहने वाले लोग काफी दहशत में हैं.
इंदौर : दहशत में कंटनमेंट एरिया के लोग, घरों को नहीं किया गया सेनिटाइज - corona virus havoc
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के कंटेनमेंट एरिया लोक नायक नगर में प्रशासन ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए ना तो क्षेत्र के घरों को सेनिटाइज किया हैं, ना ही आपस के क्षेत्र में बैरिकेड्स लगाए गए हैं.
![इंदौर : दहशत में कंटनमेंट एरिया के लोग, घरों को नहीं किया गया सेनिटाइज people of containment area lok nagar appeals the indore administration to sanitize the area](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6821374-344-6821374-1587058949840.jpg)
दहशत में कंटनमेंट एरिया के लोग, घरों को नहीं किया गया सेनिटाइज
क्षेत्र रहने वाले लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि क्षेत्र को जल्द से जल्द सेनिटाइज किया जाए और आसापास के रहवासियों की जांच की जाए. लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा हैं. बता दें इंदौर में कोरोना का आंकडा 696 पहुंच गया है.