इंदौर। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटव केस के मामले इंदौर से आ रहे हैं. लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य अमला कई अलग-अलग जगहों पर जांच पड़ताल में जुटा हुआ है. लगातार हो रही जांच पड़ताल से परेशान होकर रहवासियों ने हंगामा कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती कर उन्हें घरों तक पहुंचाया.
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से लोगों ने की बदसलूकी, पुलिस ने दिखाई सख्ती
मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटव केस के मामले इंदौर से आ रहे हैं. लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य अमला कई अलग-अलग जगहों पर जांच पड़ताल में जुटा हुआ है. लगातार हो रही जांच पड़ताल से परेशान होकर रहवासियों ने हंगामा कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती कर उन्हें घरों में पहुंचाया.
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इन्दौर हाई रिस्क सिटी घोषित हो चुकी है, और जिस तरह से इन्दौर के रानीपुरा, टाटपट्टी बाखल, और सिलावटपुरा क्षेत्रों में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, उसको देखते हुए प्रशासन उन क्षेत्रों में लगातार स्वास्थ्य कर्मचारी, रहवासियों की जांच पड़ताल कर रहे हैं.
वहीं बुधवार को भी स्वास्थ्य कर्मचारी लोगों की जांच कर रहे थे. इस बीच कुछ लोग स्वास्थ्य कर्मचारियों से बदसलूकी करने लगे, इसके बाद वहां हंगामे की स्थिति बन गई. लिहाजा जब पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहंची और समझाइश देकर सड़कों पर उतरे रहवासियों को उनके घरों में पहुंचाया.फिलहाल जिस तरह से इंदौर में स्थिति बनीं हुई है. वह काफी दयनीय होती जा रही है, वहीं प्रशासन इस स्थिति से निपटने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है.