इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र से एक भीषण हादसा सामने आया है. एक घर में गैस का सिलेंडर फट गया, गैस सिलेंडर फटने से घर में काफी नुकसान हुआ है, वहीं घर में मौजूद चार सदस्य भी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया है.
घरेलू सिलेंडर फटने से चार लोग घायल, घर बना खंडहर - हीरा नगर थाना क्षेत्र
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के एक घर में गैस सिलेंडर फट गया. हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं.
इंदौर के घर में गैस सिलेंडर फटने से चार लोग घायल
बताया जा रहा है कि हीरा नगर थाना क्षेत्र के गोरी नगर में रहने वाले एक घर में गैस सिलेंडर फट गया और देखते ही देखते पूरा घर खण्डर बन गया. घायलों की हालत गम्भीर बनी हुई है. वहीं घटना उस समय हुई जब परिवार का कोई सदस्य गैस सिलेंडर पर कुछ काम करने के लिए गया हुआ था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
Last Updated : Feb 20, 2020, 11:53 AM IST