मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर लोग, इंदौर पुलिस ने दिखाई सख्ती - इंदौर की सड़कों पर घूम रहे लोग

इंदौर में लॉकडाउन में जनता को कई तरह की रियायत दी गई हैं. लेकिन कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर बाजार में घूमने निकल रहे हैं. जिसको देखते हुए इंदौर पुलिस ने एक बार फिर सख्ती शुरू कर दी है.

Attentive police in the city
शहर में चौकस पुलिस

By

Published : May 30, 2020, 5:59 PM IST

Updated : May 30, 2020, 8:33 PM IST

इंदौर। चौथा लॉकडाउन 31 मई को खत्म होने वाला है. इंदौर में लॉकडाउन में जनता को कई तरह की रियायत दी गई हैं. लेकिन कई लोग बाजार में घूमने निकल रहे हैं. जिसको देखते हुए इंदौर पुलिस ने एक बार फिर सख्ती शुरू कर दी है और बकायदा उनसे जांच पड़ताल कर लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं कुछ वाहनों को समझाइश देकर रवाना किया जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है.

शहर में चौकस पुलिस

इंदौर पुलिस ने एक बार फिर बेमतलब घूमलों वाले लोगों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. चेकिंग पॉइंट पर तैनात पुलिस आने जाने वालों से पूछताछ कर रही है. इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है. उसे देखते हुए इंदौर पुलिस ने एक बार फिर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है.

हर आने जाने वालों से पूछताछ

बाहरी क्षेत्रों से जो लोग इंदौर में प्रवेश करना चाहते हैं. उनसे पास मांगा जा रहा है. अगर उनके पास लॉकडाउन पास रहता है तो उन्हें शहर में घूसने की अनुमति दी जाती है, नहीं तो वापस लौटा दिया जाता है. इसी तरह से यदि कोई व्यक्ति शहर से बाहर भी जाना चाहता है तो सबसे पहले उसे कर्फ्यू पास, बताना होता है और यदि उनके पास कर्फ्यू पास नहीं होता तो उन्हें उसी चौराहे से वापस लौटा दिया जाता है.

Last Updated : May 30, 2020, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details