इंदौर। मई के महीने में हर साल गर्मी अपने चरम पर होती हैं. इस साल भी मई के महीने में लोग गर्मी से काफी परेशान हैं. वहीं इंदौर में आज लोगों को गर्मी से राहत मिली है. ग्रामीण क्षेत्रों में अचानक आंधी तूफान के साथ बारिश भी हुई, जिसके चलते मौसम खुशनुमा हो गया और तामपान नें भी गिरावट आई हैं.
तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत - temperature of indore
इंदौर में आज तेज हवा के साथ बारिश हुई. बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया. साथ ही लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है.
ग्रामीण अंचल में आंधी के साथ आई बारिश के चलते मौसम से तो लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन कई जगह किसानों को बिन मौसम आई बारिश के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा. खेतों पर खुले में रखा सामान बारिश के चलते गीला हो गया, जिसकी खराब होने की आशंका बनी नहीं है.
ग्रामीणों के मुताबिक अचानक आई बारिश के चलते खेतों में मवेशी के खाने के लिए रखा भूसा गीला हो गया है, हालांकि बारिश से मौसम में ठंडक आने से लोगों ने राहत की सांस ली है. इंदौर शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 15 मिनट तक रिमझिम बारिश हुई. हालांकि बारिश के पहले तेज हवाओं का रुख रहा, हवाओं के बाद हुई बारिश ने भीषण गर्मी से लोगों को राहत पहुंचाई.