मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू पास के लिए उमड़े लोग, प्रशासन परेशान - एडीएम बीबीएस तोमर

इंदौर शहर में कर्फ्यू पास के लिए भीड़ कलेक्टोरेट पहुंची, जहां अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने बेवजह लोगों को बाहर निकलने से रोकने के लिए पास देने से इनकार कर दिया है.

People gathered for curfew pass
कर्फ्यू पास के लिए उमड़े लोग

By

Published : Mar 27, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 5:46 PM IST

इंदौर। शहर में कर्फ्यू पास यानि बाहर आने-जाने को लेकर बड़ी संख्या में भीड़ कलेक्टोरेट पर बढ़ रही है. आलम ये है कि कर्फ्यू पास के लिए अलग-अलग कारण बताएं जा रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने अनावश्यक रूप से लोगों को बाहर निकलने से रोकने के लिए पास देने की व्यवस्था पर रोक लगा दी है.

कर्फ्यू पास के लिए उमड़े लोग

दरअसल नगर निगम ने डोर-टू- डोर सामग्री पहुंचाने के लिए अपने कर्मचारियों को तैनात किया है. फार्मास्यूटिकल्स, दवा उद्योग और दवा दुकानों से संबंधित कर्मचारियों को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त किया गया है. ऐसे समय में कर्मचारी के पास संबंधित कंपनी या संस्थान द्वारा दिया गया परिचय पत्र होना आवश्यक है.

एडीएम बीबीएस तोमर ने बताया है कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में दवा कम्पनियां है. कर्मचारियों के लिए प्रावधान किया गया है. हालांकि अलग-अलग कारणों से पास लेने वाले लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं, जिन्हें पास की व्यवस्था मुहैया कराने से इनकार किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 27, 2020, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details