इंदौर।लॉकडाउन और कर्फ्यू के पहले से इंदौर में रह रहे दूसरे राज्यों के करीब 12 हजार लोगों को अब ऑनलाइन आवेदन के जरिए ई-पास जारी हो सकेंगे. इंदौर जिला प्रशासन ने मंगलवार को राज्य शासन की स्वीकृति के बाद ई पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में लोग पास की मांग को लेकर इंदौर के कलेक्ट्रेट पहुंचकर पास जारी करने की लगातार मांग कर रहे थे.
ऐसे में तमाम लोगों के आवेदनों पर गंभीरता से विचार करते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने राजधानी भोपाल में ईपास की व्यवस्था संभाल रहे प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा संजय दुबे से चर्चा के उपरांत ऐसे तमाम लोगों को ईपास जारी करने का फैसला लिया जो अत्यावश्यक परिस्थितियों में पास के जरिए अपने-अपने राज्यों में अपने घर पहुंचना चाहते हैं. इस व्यवस्था के तहत जो लोग ई पास के लिए जिला प्रशासन के संबंधित पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे, उनके आवेदनों की प्राथमिक जांच के बाद 24 से 48 घंटे में उन्हें संबंधित ईमेल अथवा मोबाइल फोन पर ही ई-पास की स्वीकृति भेज दी जाएगी.