मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री जी के कार्यक्रम में फंसी एंबुलेंस, घंटों बाद किसी तरह अस्पताल पहुंचा मासूम - mp news

इंदौर के बरलाई जागीर में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के कार्यक्रम के कारण सड़क पर लगे जाम में एक मासूम बच्चे को एमवाई अस्पताल ले जाती एंबुलेंस ट्रैफिक में फस गई.

कार्यक्रम में फंसी एंबुलेंस

By

Published : Jul 13, 2019, 10:21 PM IST

इंदौर। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल ले जाती एंबुलेंस को भी रास्ता देने को तैयार नहीं है. सांवेर की तहसील के बरलाई जागीर में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के कार्यक्रम के कारण सड़क पर लगे जाम में एक मासूम बच्चे को एमवाई अस्पताल ले जाती एंबुलेंस ट्रैफिक में फंस गई.

कार्यक्रम में फंसी एंबुलेंस


दरअसल सांवेर से शिप्रा को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित बरलाई जागीर इलाके में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण पूर्ण हुआ था. लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और तुलसी सिलावट पुल का शुभारंभ करने पहुंचे थे. यहां करीब 12:00 बजे कार्यक्रम जैसे ही शुरू हुआ वैसे ही वाहनों के सड़क के दोनों ओर खड़े होने के कारण पुल के शुभारंभ के पहले ही ट्रैफिक जाम हो गया. इस दौरान एक मासूम बच्चे को एमवाई अस्पताल ले जाती एंबुलेंस भी ट्रैफिक में फंस गई काफी देर तक फंसे रहने के बाद जब एंबुलेंस को आगे जाने का रास्ता नहीं मिला, तो एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टर ने बच्चे की हेल्थ इमरजेंसी को देखते हुए तत्काल दूसरी एंबुलेंस बुलाई जो कुछ देर में मौके पर पहुंच गई.


हालांकि इसके बाद मासूम बच्चा दूसरी एंबुलेंस से अस्पताल की ओर रवाना हो गया, लेकिन पहले वाली एंबुलेंस ट्रैफिक में ही फंसी रह गई. इस घटनाक्रम की जानकारी जब मंच पर मौजूद स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट को मिली, तो उन्होंने कार्यक्रम बीच में ही रोकते हुए एंबुलेंस को निकलवाने के निर्देश दिए, लेकिन तब तक बच्चा वहां से रवाना हो चुका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details