इंदौर। शहर के साथ-साथ महू में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. जहां देर रात इंदौर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में महू के 12 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं प्रशासन ने कर्फ्यू को आगामी आदेश तक बढ़ा दिया गया है. वही आवश्यक वस्तुओं को समय सीमा पर निर्धारित किया गया है.
राशन की दुकान पर लोगों ने लगाई भीड़, उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - Mhow news
इंदौर के महू में एक राशन की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो रहा था. जिसके बाद सुचना लगते ही प्रशासन पहुंचा और सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया.
राशन की दुकान पर लोगो ने लगाई भीड़
वहीं प्रशासन और पुलिस की एक लापरवाही सामने आई है. जहां महू गांव स्थित राशन की दुकान पर लॉकडाउन में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं नजर आए और भीड़ लगाकर राशन की खरीदी कर रहे थे. सूचना लगते ही आनन-फानन में प्रशासन पहुंचा और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बिठाया गया.