इंदौर। जीतू सोनी पर जहां एक और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं दूसरी ओर उनके टूटे हुए घर का सामान आसपास के रहवासी उठाकर ले जा रहे हैं. जीतू सोनी के घर, होटल और अन्य जगहों पर इन्दौर नगर निगम ने कार्रवाई कर उन्हें तोड़ दिया है.
जीतू सोनी के टूटे घर से लोग लूट रहे सामान, कार्रवाई के बाद निगम ने तोड़ा था घर - items being looted by Jeetu Soni's house
इंदौर के जीतू सोनी के घर, होटल और अन्य जगहों पर इन्दौर नगर निगम ने कार्रवाई कर उन्हें तोड़ दिया है. जिसके बाद आसपास के लोग घर का सामान उठाकर ले जा रहे हैं.
जीतू सोनी की टूटी हुई सम्पतियों में से निकलने वाले लोहे को लूट कर ले जाने वालों की भीड़ लगी हुई हैं. वहीं एक ऐसा वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें आसपास के रहवासी लोहा लूटकर ले जाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं.
जिस तरह से जीतू सोनी के टूटे हुए घर का सामान लूटने का वीडियो सामने आया, इससे जीतू सोनी के रुतबे का अंदाजा लगाया जा सकता है. लोगों का कहना है कि उनका रुतबा इस कदर क्षेत्र में था कि कोई उनके घर के आसपास से भी नहीं गुजरता था.