मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आंखफोड़वा कांड: खुलासे के पहले घर भेजे गए मरीज, पीड़ितों ने सुनाई आपबीती - इंदौर आई हॉस्पिटल डॉक्टर

आंखफोड़वा कांड में देपालपुर के एक पीड़ित मरीज ने अपनी आपबीती साझा की. उन्होंने बताया कि उनके साथ तीन से चार मरीजों को रविवार के दिन जबरदस्ती छुट्टी कर घर भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने जांच भी ढंग से नहीं की.

आंखफोड़वा कांड: खुलासे के पहले घर भेजे गए मरीज

By

Published : Aug 18, 2019, 9:44 PM IST

इंदौर। इंदौर आई हॉस्पिटल में हुए आंखफोड़वा कांड के बाद डॉक्टरों ने कांड के खुलासे के पहले ही जबरदस्ती मरीजों को रविवार के दिन ही छुट्टी कर घर भेज दिया. आंखफोड़वा कांड में देपालपुर के एक पीड़ित मरीज ने अपनी आपबीती साझा की. उन्होंने बताया कि उनका तीन-तीन बार ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद भी इलाज का कोई असर नहीं हुआ.

आंखफोड़वा कांड: खुलासे के पहले घर भेजे गए मरीज


आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के भी मरीज सामने आने के कारण जबरदस्ती छुट्टी कर घर भेजे गए देपालपुर के एक मरीज मोतीलाल यादव ने बताया कि उनके साथ तीन से चार मरीजों को रविवार के दिन जबरदस्ती छुट्टी कर घर भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने जांच भी ढंग से नहीं की.
इतना ही नहीं मरीजों की एक ही आंख के तीन-तीन बार ऑपरेशन कर दिए और जब चौथी बार ऑपरेशन करने ले जाने लगे तो मरीज ने मना कर दिया, जिसके चलते जबरदस्ती उन्हें घर भेज दिया. जबकि मरीजों की आंखें अभी तक पूरी तरह से ठीक भी नहीं हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details