इंदौर। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कवायद शुरू कर दी है. शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रोजाना 8 से 10 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है.
लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश - dengue
इंदौर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कई निर्देश दिए.
मंत्री तुलसी सिलावट ने कई दिनों पहले ही डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग के निर्देश दिए थे, लेकिन इसका पालन नहीं होने की वजह से अब उन्होंने सख्ती अपना ली है. मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वास्थ्य विभाग और निगम अधिकारियों से चर्चा की है और डेंगू को खत्म करने के लिए काम करने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक महाराष्ट्र में जिस तरह से डेंगू और मलेरिया को समाप्त किया गया है, उसी को ध्यान में रखकर प्रदेश में भी अभियान चलाया जाएगा.
वहीं शहर में नगर निगम के पास 22 मशीन है, जिसमें से 10 खराब है.