इंदौर। मालवा क्षेत्र में यात्रियों को रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 16 फरवरी को काशी-महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है. ये ट्रेन 3 ज्योतिर्लिंग को एक साथ जोड़ेगी. काशी विश्वनाथ, ओंकारेश्वर और महाकाल को जोड़ने वाली ये ट्रेन 20 फरवरी से यात्रियों के लिए नियमित रूप से संचालित की जाएगी. ये एक प्राइवेट ट्रेन है, जिसे IRCTC के माध्यम से चलाया जाएगा. इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं का खासा ध्यान रखा गया है.
काशी-महाकाल एक्सप्रेस में यात्रियों को मिलेंगी विशेष सुविधाएं - इंदौर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 16 फरवरी को काशी-महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंग को जोड़ेगी. इस ट्रेन में यात्रियों के लिए विशेष सुविधाओं का इंतजाम किया गया है.
जनसंपर्क अधिकारी तुषार जैन
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि, ट्रेन का स्टॉफ एक विशेष पारंपरिक वेशभूषा में रहेगा. साथ ही यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी खाना मिल सकेगा. इसके अलावा यात्रियों को पहले से ही आने वाले स्टेशन की जानकारी मिल सकेगी. बता दें 12 जनवरी को रेल मंत्री पीयूष गोयल उज्जैन पहुंचे थे. जहां उन्होंने काशी-महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा की थी.
Last Updated : Feb 18, 2020, 3:39 PM IST