इंदौर। शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर लगेज मिसिंग होने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया. दरअसल आई एयर एशिया की फ्लाइट गोवा से इंदौर आई थी. फ्लाइट के लगभग 27 लोगों के लगेज मिसिंग होने पर यात्रियों ने काफी देर तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. वहीं लगेज नहीं मिलने पर सभी ने एयरपोर्ट पर ही हंगामा कर दिया.
27 यात्रियों का लगेज मिसिंग, इंदौर एयरपोर्ट पर लोगों ने किया हंगामा - यात्रियों का हंगामा
देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर लगेज मिसिंग होने के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. बता दें कि आई एयर एशिया की फ्लाइट से गोवा से आए करीब 27 लोगों का बैगेज मिसिंग है.
इंदौर एयरपोर्ट पर लोगों ने किया हंगामा
वहीं एक यात्री ने एयरपोर्ट के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद मामले की जानकारी लगते ही एयरपोर्ट प्रबंधक ने सोशल मीडिया पर मैसेज कर मामले की जानकारी दी और बताया कि जिन यात्रियों का लगेज मिसिंग हुआ था, उनका सामान बैंगलुरू चला गया है. एयरलाइन कल सुबह उन्हें सामान वापस देगी.