मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर खराब, यात्री हो रहे परेशान - indore news

इंदौर रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर की सुविधा होते हुए भी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सुविधा होते हुए यात्री हो रहे परेशान

By

Published : Nov 13, 2019, 7:47 PM IST

इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन पर पश्चिम रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधाओं के लिए काम करता आ रहा है. बात चाहे फुटओवर ब्रिज की हो या एस्केलेटर की रेलवे ने स्टेशन पर सब सुविधाएं मुहैया कराने की पूरी कोशिश की. जिससे यात्रियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़ा. पर इन सब सुविधाओं के होते हुए भी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सुविधा होते हुए भी यात्री हो रहे परेशान

सुविधा होते हुए भी यात्री परेशान

इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक में एस्केलेटर लगाए गए हैं. लेकिन ज्यादातर समय ये बंद ही रहते है. जिससे सुविधा होते हुए भी यात्री परेशानी का सामना कर रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग और निशक्त लोगों को होती हैं. जो सामान्य सीढ़ी से चढ़ने में असमर्थ हैं.

कार्रवाई के लगाए गए हैं कैमरे

पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि एस्केलेटर हमेशा ही चालू रहते हैं पर बदमाशों की शरारतों के कारण वे बार-बार हो जाते हैं. जिन्हें सूचना मिलते ही तुरंत चालू भी किया जाता है. वहीं इन बदमाशों पर कार्रवाई के लिए एस्केलेटर के पास कैमरे लगाए गए हैं. ताकि बंद करने वालों पर कार्रवाई की जा सके. साथ ही एस्केलेटर के पास एक ऑटोमेटिक स्विच भी लगाया गया है, जिससे बंद होने के बाद तुरंत उसे शुरू किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details