इंदौर।सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए इंदौर पुलिस कई तरह के कदम उठा रही है. इसी कड़ी में आईजी विवेक शर्मा ने पुलिसकर्मियों को सेट के जरिए संबोधित करते हुए एक फरमान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों के पेट्रोल पंप संचालकों को पत्र लिख निर्देशित करें कि बिना पास धारकों को पेट्रोल ना दें.अगर निर्देश का उल्लंघन करते हुए पाए गए तो उन पर भी कार्रवाई की जा सकती है.
इंदौर में पास धारकों को ही मिलेगा पेट्रोल, उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई - lockdown
इंदौर में आईजी विवेक शर्मा ने पुलिसकर्मियों से सेट के जरिए बात की. साथ ही उन्हें निर्देश किया कि पेट्रोल संचालकों को सूचित किया जाए कि बिना पास धारकों को पेट्रोल ना दिया जाए.
पास धारकों को ही मिलेगा पेट्रोल
बता दे इंदौर आईजी सुबह 11 बजे सेट के जरिए पुलिसकर्मियों को मोटिवेट किया. साथ ही उन्हें आगामी लॉकडाउन में किस तरह से काम करना है, इसके लिए भी निर्देशित किया.