इंदौर। कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की हुई है लेकिन उसके बाद भी इंदौर और इंदौर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है. इसी कड़ी में देर रात किशनगंज थाना क्षेत्र में स्थित रेड मेपल होटल में पार्टी की सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने दबिश दी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की.
मिनी मुंबई में रोक के बावजूद होटल में छलके जाम, सोशल डिस्टेंसिंग भी भूले लोग, एक्शन में पुलिस
इंदौर में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला सामने आया है.यहां एक होटल में रोक के बावजूद 60- 70 लोग जुटे और पार्टी की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल संचालक समेत आयोजन करने वालों पर कार्रवाई की है.
गौरतलब है कि किशनगंज पुलिस और जिला प्रशासन की टीम को देर रात सूचना मिली कि होटल रेड मेपल में बिना अनुमति पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बड़ी संख्या में लोग पार्टी मना रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम और जिला प्रशासन के साथ मौके पर पहुंची, तो देखा कि 60 से 70 लोग पार्टी मना रहे थे. इसके बाद प्रशासन ने वहां पर होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. वहीं पुलिस को देखकर कई लोग वहां से भाग गए. फिलहाल पुलिस ने होटल में पार्टी का आयोजन करने को लेकर होटल संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की है.
ये है पूरा मामला
होटल रेड मेपल में शादी को लेकर आयोजन चल रहा था. बताया जा रहा है कि शनिवार को शादी का आयोजन भी था लेकिन उसके पहले परिवार वालों ने शादी से सम्बन्ध्ति अन्य कार्यक्रम आयोजित किये, उन्ही कार्यक्रमों में शराब की पार्टी का आयोजन रखा था. जिसमें कई मेहमानों को आमंत्रित किया गया था. जैसे ही पूरे मामले की सूचना पुलिस को लगी, पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने छापेमार कार्रवाई की और होटल संचालक के खिलाफ कोरोना महामारी के साथ ही जिन लोगों के द्वारा पार्टी का आयोजन किया जा रहा था, उन पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की
सैकड़ों पर हो चुकी है अब तक कार्रवाई
इंदौर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार इस तरह से पार्टी का आयोजन किया जा रहा है और जमकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है वहीं जब भी पुलिस प्रशासन को सूचना मिलती है तो कार्रवाई की जाती है. अभी तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के मामले में सैकड़ों लोगों पर कार्रवाई की गई है. लेकिन जरुरत है जागरुकता की क्योंकि सख्ती से नहीं सजगता से ही बात बनेगी.