मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी के साथ मिलकर जमीन की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी के साथ मिलकर इंदौर में जमीन की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को MIG थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Police station
पुलिस थाना

By

Published : Oct 15, 2020, 1:02 PM IST

इंदौर। जिले में इन दिनों भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले कई दिनों से भू-माफियाओं की धरपकड़ जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीनों ही आरोपी मोस्टवांटेड आरोपी जीतू सोनी के सहयोगी हैं.

MIG पुलिस ने 2018 के मामले में सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक 2018 में फरियादी ओम प्रकाश जैन ने मामला दर्ज किया था, जिसमें फरियादी ने अनिल शर्मा बलराम शर्मा, जीतू उर्फ जितेंद्र सोनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नर्मदा प्रसाद, ओमप्रकाश और सुभाष नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो कि इस पूरे मामले से जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें-उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 7 मजदूरों की मौत, दो लोगों का इलाज जारी

फिलहाल तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और आने वाले दिनों में इस पूरे मामले को लेकर बाकी आरोपियों की भी तलाश की जाएगी. इस पूरे ही मामले में पुलिस मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनू को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं जो फरार आरोपी थे उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है.

जानें पूरा मामला-जेल से फिर थाने पहुंचा जीतू सोनी, रेप मामले में पुलिस ने लिया रिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details