मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अभिभावकों ने रोका सीएम का काफिला, निजी स्कूलों की मनमानी रोकने की लगाई गुहार - fee Recovery

इंदौर जिले के सांवेर से लौटते समय सीएम के काफिले को छात्रों के अभिवावकों ने रोका और निजी स्कूलों की मनमानी रोकने की गुहार लगाई. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गाड़ी से उतर कर पालको की बात भी सुनी.

Parents stopped CM's convoy
अभिभावकों ने रोका सीएम का काफिला

By

Published : Sep 27, 2020, 12:38 AM IST

इंदौर।निजी स्कूलों में फीस की मनमानी का मुद्दा गरमाता जा है. इस मुद्दे के कारण सीएम के काफिले को बच्चों के अभिवावकों द्वारा एक बार फिर रोका गया है. इससे पहले भी सीएम जब इंदौर दौरे पर पहुंचे थे, तब एक महिला के द्वारा उनका काफिला रोककर उनसे बात की गई थी. आज एक बार फिर सांवेर से लौटते समय सीएम के काफिले को पालकों ने रोककर निजी स्कूलों की मनमानी रोकने की गुहार लगाई. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गाड़ी से उतर कर पालको की बात भी सुनी.

अभिभावकों ने रोका सीएम का काफिला

इंदौर में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ छात्रों के अभिवावक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि जब स्कूल नहीं लगने के बाद भी उनसे जबरन फीस वसूली की जा रही है और इसके लिए उनके बच्चों को परेशान किया जा रहा है. इसीलिए पालकों ने आज एक बार फिर से मुख्यमंत्री का काफिला रोका और मुख्यमंत्री से बात करने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार में बैठे-बैठे ही पालकों से बात की लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार से उतर कर पालकों से ज्ञापन लिया और जल्द ही उनकी समस्याओं को हल करने का आश्वासन भी दिया.

निजी स्कूलों की मनमानी का मुद्दा पहले से ही गरमाया हुआ है. इससे पहले भी एक महिला ने इंदौर में सीएम को रोक कर इस मुद्दे को हल करने के लिए गुहार लगाई गई थी. इसके बाद सीएम के उज्जैन दौरे के समय भी पालकों ने सीएम से इस मुद्दे को गंभीरता से हल करने के लिए बात करने की कोशिश की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details