मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबरन फीस वसूली के खिलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन, स्कूल प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

अभिभावकों ने लॉकडाउन के दौरान स्कूल फीस वसूली का विरोध किया है. अभिभावकों का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते वे फीस नहीं भर सकते हैं. शहर के चमेली देवी स्कूल में अभिभावकों ने प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा.

School management is recovering
स्कूल प्रबंधन कर रहा वसूली

By

Published : Jul 9, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 3:41 PM IST

इंदौर। अभिभावकों ने लॉकडाउन के दौरान स्कूल फीस वसूली का विरोध किया है. अभिभावकों का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते वे फीस नहीं भर सकते हैं. शहर के चमेली देवी स्कूल में अभिभावकों ने प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा. अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद था, फिर भी उस वक्त की फीस की मांग की जा रही है, जबकि लॉकडाउन के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है, जिसके चलते फीस में छूट मिलनी चाहिए.

स्कूल प्रबंधन कर रहा वसूली

विभिन्न मांगों को लेकर स्कूल प्रबंधन से बात करने पहुंचे अभिभावकों ने जब अपनी बात स्कूल प्रबंधन के सामने रखी तो स्कूल प्रबंधन ने कोई उचित फैसला नहीं लिया. प्रबंधन ने छात्रों के परिजनों को हिदायत दी है कि वे तय करें कि उन्हें बच्चों को इस स्कूल में रखना है या नहीं. पांच लोगों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन वर्तमान स्थिति के आधार पर उनके साथ न्याय नहीं कर रहा है.

अभिभावक आने वाले दिनों में कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं. स्कूल प्रबंधन के सामने अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया, जबकि स्कूल के कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे. स्कूल प्रबंधन ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details