इंदौर। प्रदेश में लगातार पुलिस बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रही है, इसी के तहत इंदौर में पुलिस ने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं बदमाश पर पुलिस ने 2000 रूपये का इनाम भी घोषित किया था.
दरअसल परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के बदमाश सूरज उर्फ रोहित ने फरियादी राजेश से शराब पीने के लिए पैसे मांगे, राजेश के पैसे देने से मना करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी.
आरोपी पर था 2 हजार का इनाम
फरियादी के थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद से ही वह फरार था. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 2000 रूपये के इनाम की घोषणा की थी. वहीं मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फरार आरोपी सूरज NTC कलाली ग्राउण्ड में चाकू लिए खड़ा है, सूचना के आधार पर थाना प्रभारी और टीम ने NTC कलाली ग्राउण्ड पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी के पास से एक चाकू मिला, जिसे जब्त कर लिया गया. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.