इंदौर| एक दंपत्ती ने कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचकर इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पंकज संघवी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला पुष्पा देवी का कहना है कि, संघवी ने गुंडों को मकान पर कब्जा करने में मदद की थी. महिला का ये भी कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी ने गुंडों पर कार्रवाई ना करने के लिए प्रशासन पर दबाव भी बनाया था.
इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार रहे पंकज संघवी पर महिला ने लगाया मकान कब्जाने का आरोप - collector public hearing
इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पंकज संघवी पर एक दंपत्ती ने मकान कब्जाने का आरोप लगाया है, पीड़ित महिला ने ये आरोप कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचकर लगाए हैं.
पंकज संघवी पर महिला ने लगाया आरोप
क्या है पूरा मामला
- कलेक्टर जनसुनवाई में अपना आवेदन लेकर पहुंची पुष्पा देवी के स्कीम नंबर 54 स्थित मकान पर 2007 में कब्जा हुआ था.
- पिछले 12 सालों से पुष्पा देवी कानूनी लड़ाई लड़ते हुए अपने मकान को पाने की जद्दोजहद कर रही हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली,
- पुष्पा देवी एसडीएम से लेकर जिला और हाईकोर्ट तक से इस मामले में मुकदमा जीत चुकीं हैं, बावजूद इसके वो अपने मकान पर कब्जा नहीं पा सकीं हैं.
- जनसुनवाई में पहुंची पुष्पा देवी ने बताया 4 जून को कानूनी प्रक्रिया के तहत प्रशासन मकान का कब्जा दिलाने की कार्रवाई कर रहा था, तभी पंकज संघवी ने पहुंचकर प्रक्रिया को अपने दबाव से रुकवा दिया.
- फरियादी ने प्रशासन पर भी आरोप लगाए हैं, कि कांग्रेस की सरकार होने के चलते प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है.
- इस मामले में कलेक्टर लोकेश जाटव ने मामले की जांच कर फरियादी की मदद करने की बात कही है.
- पंकज संघवी और उनका परिवार जमीन कारोबार से जुड़ा है और पंकज संघवी पर कई बार जमीन से जुड़े कई प्रकरणों में आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे हैं.