मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आए पंडित प्रदीप मिश्रा - पंडित प्रदीप मिश्रा बोले भारत हिंदू राष्ट्र

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आजकल भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं. उन्हें कई हस्तियों का समर्थन भी मिल रहा है. अब मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी धीरेंद्र शास्त्री की मुहिम का समर्थन किया है. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है.अब इसे घोषित कर दिया चाहिए.

Pandit Pradeep Mishra support of Bageshwar Dham
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री समर्थन में आए पंडित प्रदीप मिश्रा

By

Published : Mar 23, 2023, 1:54 PM IST

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री समर्थन में आए पंडित प्रदीप मिश्रा

इंदौर।भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के अभियान में बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र शास्त्री लगातार जुटे हैं. वहां जहां भी कथा करते हैं तो हिंदू राष्ट्र को लेकर अवश्य बात करते हैं. उनके इस अभियान को कई संत समर्थन दे चुके हैं. कई बीजेपी नेता भी धीरेंद्र शास्त्री के बयान का समर्थन कर चुके हैं. अब मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी धीरेंद्र शास्त्री के सुर में सुर मिलाते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग का समर्थन किया है.

हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए :प्रदीप मिश्रा ने गुरुवार को इंदौर में कहा कि देश में विघटनकारी ताकतों के मद्देनजर यह जरूरी है कि अब भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए. इंदौर के दशहरा मैदान में पंच कुंडी यज्ञ के लिए पहुंचे प्रदीप मिश्रा ने प्रेस से चर्चा के दौरान कहा हिंदू राष्ट्र भारत पहले से ही बना बनाया है. पूर्व में भी था, आज भी है, और आगे भी रहेगा. जहां पर अच्छी सोच है, दूसरों के प्रति समर्पण का भाव है, भारत की भूमि पर जितने भी सनातनी भाव से रहते हैं, एक दूसरे के दुख दर्द को जानते हैं तो ऐसे देश को हिंदू राष्ट्र ही कहेंगे.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

और भी कई लोग कर चुके हैं समर्थन :पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि विघटनकारी विदेशी ताकतों पर देश में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. उनका मानना है कि भारत विश्वगुरु के रूप में उभर कर आ रहा है. हमारे यहां शिक्षा के माध्यम से हो या अन्य माध्यम से हो भारत सोने की चिड़िया कहलाता था, वह माध्यम पूर्ण होना चाहिए. बता दें कि इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय इस मुद्दे पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन कर चुके हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने भी कहा था कि भारत का विभाजन ही इसी शर्त पर हुआ था. लिहाजा देश पहले से ही हिंदू राष्ट्र है. विजयवर्गीय के पहले बॉलीवुड गायक कैलाश खेर भी हिंदू राष्ट्र की मांग और मुद्दे का समर्थन कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details