इंदौर।भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के अभियान में बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र शास्त्री लगातार जुटे हैं. वहां जहां भी कथा करते हैं तो हिंदू राष्ट्र को लेकर अवश्य बात करते हैं. उनके इस अभियान को कई संत समर्थन दे चुके हैं. कई बीजेपी नेता भी धीरेंद्र शास्त्री के बयान का समर्थन कर चुके हैं. अब मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी धीरेंद्र शास्त्री के सुर में सुर मिलाते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग का समर्थन किया है.
हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए :प्रदीप मिश्रा ने गुरुवार को इंदौर में कहा कि देश में विघटनकारी ताकतों के मद्देनजर यह जरूरी है कि अब भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए. इंदौर के दशहरा मैदान में पंच कुंडी यज्ञ के लिए पहुंचे प्रदीप मिश्रा ने प्रेस से चर्चा के दौरान कहा हिंदू राष्ट्र भारत पहले से ही बना बनाया है. पूर्व में भी था, आज भी है, और आगे भी रहेगा. जहां पर अच्छी सोच है, दूसरों के प्रति समर्पण का भाव है, भारत की भूमि पर जितने भी सनातनी भाव से रहते हैं, एक दूसरे के दुख दर्द को जानते हैं तो ऐसे देश को हिंदू राष्ट्र ही कहेंगे.