मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: गणेश उत्सव पर नहीं लगेंगे पंडाल, कोरोना के मद्देनजर लिया फैसला - ganesh utsav

इंदौर DIG हरिनारायण चारी मिश्र ने इंदौर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए सभी धर्मों के आयोजन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. इस प्रतिबंध के दौरान ना ही गणेश उत्सव में पंडाल लगेंगे और न ही मोहर्रम में जुलूस निकाला जाएगा.

Indore DIG Harinarayan Chari Mishra
इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारि मिश्र

By

Published : Aug 20, 2020, 9:13 PM IST

इंदौर।कोरोना संक्रमण को देखते हुए इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने इंदौर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए सभी धर्मों के आयोजन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. इस प्रतिबंध के दौरान ना ही गणेश उत्सव में पंडाल लगेंगे और न ही मोहर्रम में जुलूस निकाला जाएगा.

गणेश उत्सव पर नहीं लगेंगे पंडाल मोहर्रम का जुलूस भी प्रतिबंधित - डीआईजी

कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि इंदौर में किसी भी तरह का धार्मिक आयोजन नहीं होगा. वहीं गणेश उत्सव में किसी भी तरह का पंडाल नहीं लगाने की अनुमति दी जाएगी. साथ ही मोहर्रम में भी किसी भी प्रकार का नहीं जुलूस निकाला जाएगा.

डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने आम जनता से अपील की है कि गणेश उत्सव में अपने घरों में गणेश जी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाएं और मोहर्रम को लेकर कहा कि किसी भी तरह का कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा. डीआईजी के मुताबिक मोहर्रम में इमाम बाड़े पर सिर्फ पांच लोग ही चौकी धुलने का काम कर सकेंगे.

अतिरिक्त पुलिस बल किया जाएगा तैनात

साल के सबसे बड़े त्यौहार आने वाले दिनों में शुरू होने वाले हैं, जिसको लेकर इंदौर के हर थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक पुलिस द्वारा ली जा रही है, जिसमें सभी धर्मों के गुरु ने सहमति भी दे दी है कि वह किसी भी प्रकार का धर्मिक आयोजन नहीं करेंगे. आगामी त्यौहारों को देखते हुए 300 पुलिस कर्मियों का अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया जाएगा, जिससे कोरोना संक्रमण से आम जन को बचाया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details