मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्यूटी के बाद स्ट्रीट लाइट के नीचे रोजाना गरीब बच्चे का भविष्य संवार रहे थाना प्रभारी - palasia ti vinod dixit teaches poor student

इंदौर के पलासिया थाना प्रभारी विनोद दीक्षित इन दिनों दोहरी भूमिका निभा रहे हैं, ड्यूटी के बाद रात को स्ट्रीट लाइट के नीचे एक गरीब बच्चे के सपनों को पंख लगाने की कोशिश करते हैं, जो उनके जैसा बनना चाहता है.

Studies under street lights
स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई

By

Published : Jul 23, 2020, 7:21 AM IST

Updated : Jul 23, 2020, 8:05 AM IST

इंदौर।कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन में दिन-रात सेवाएं दे रहे पुलिसकर्मियों से एक छात्र इतना प्रभावित हुआ कि उसने ठान लिया कि वह भी पुलिस अफसर ही बनेगा. जिसके लिए उसे खुद स्ट्रीट लाइट पर पलासिया थाना प्रभारी विनोद दीक्षित पढ़ा रहे हैं. इतना ही नहीं थाना प्रभारी के कहने पर छात्र ने फिजिकल एक्सरसाइज और रनिंग करना भी शुरू कर दिया है.

स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई

विनोद दीक्षित क्षेत्र में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रहे थे, इस दौरान छात्र राज मनावरे उनसे काफी प्रभावित हुआ और उनसे जाकर कह दिया कि मुझे भी आपके जैसा बनना है. इस बात को सुन विनोद ने राज से कहा कि उनके जैसा बनने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ काफी मेहनत करनी होगी, शारीरिक रूप से मजबूत होना होगा. ये बात सुन राज ने उसी दिन से फिजिकल एक्सरसाइज भी शुरू कर दी.

बच्चे की लगन देख मदद के लिए आगे बढ़े थाना प्रभारी

राज की मेहनत देख थाना प्रभारी उससे काफी प्रभावित हुए और फिर उसे पढ़ाने का जिम्मा भी खुद उठा रहे हैं, जिसके बाद रोजाना रात को चौराहे पर थाना प्रभारी अपना स्कूल खोलते हैं और उनकी गाड़ी पर बने क्लास रूम में राज मन लगाकर मैथ और इंग्लिश सीखता है.

महीनों से चल रहा है ये सिलसिला

थाना प्रभारी ने बताया कि ये सिलसिला कई महीने से चल रहा है. राज की लगन को देखते हुए उन्होंने उसे पढ़ाने की ठानी है. उन्होंने बताया कि राज के दादा ठेला लगाते हैं, वे ज्यादा कुछ उसके लिए इंतजाम नहीं कर सकते हैं. जब वे राज को पढ़ाते हैं तो उनके मन को शांति मिलती है.

Last Updated : Jul 23, 2020, 8:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details