इंदौर।कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन में दिन-रात सेवाएं दे रहे पुलिसकर्मियों से एक छात्र इतना प्रभावित हुआ कि उसने ठान लिया कि वह भी पुलिस अफसर ही बनेगा. जिसके लिए उसे खुद स्ट्रीट लाइट पर पलासिया थाना प्रभारी विनोद दीक्षित पढ़ा रहे हैं. इतना ही नहीं थाना प्रभारी के कहने पर छात्र ने फिजिकल एक्सरसाइज और रनिंग करना भी शुरू कर दिया है.
विनोद दीक्षित क्षेत्र में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रहे थे, इस दौरान छात्र राज मनावरे उनसे काफी प्रभावित हुआ और उनसे जाकर कह दिया कि मुझे भी आपके जैसा बनना है. इस बात को सुन विनोद ने राज से कहा कि उनके जैसा बनने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ काफी मेहनत करनी होगी, शारीरिक रूप से मजबूत होना होगा. ये बात सुन राज ने उसी दिन से फिजिकल एक्सरसाइज भी शुरू कर दी.
बच्चे की लगन देख मदद के लिए आगे बढ़े थाना प्रभारी