मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पलासिया पुलिस ने प्यारे मियां को कोर्ट में किया पेश, चंदन नगर पुलिस को मिला रिमांड - accused Pyare Mian in Indore District Court

नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म सहित अन्य मामलों के आरोपी प्यारे मियां को पलासिया पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे चंदननगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. इस मामले में सोमवार को अगली सुनवाई की जाएगी. पढ़िए पूरी खबर.

Pyare Mian in Indore District Court
प्यारे मियां

By

Published : Oct 18, 2020, 1:08 AM IST

इंदौर। नाबालिग से दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार किए गए आरोपी प्यारे मियां को आज पलासिया थाना पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे चंदननगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. पूरे मामले की सुनवाई सोमवार को की जाएगी. दो दिन का रिमांड खत्म होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया था.

पलासिया पुलिस ने प्यारे मियां को कोर्ट में किया पेश

नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म सहित अन्य मामलों के आरोपी प्यारे मियां को पलासिया पुलिस ने पिछले दिनों इंदौर की जिला कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने प्यारे मियां का 2 दिनों का रिमांड पुलिस को सौंपा था. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद आज पलासिया पुलिस ने उसे इंदौर की जिला कोर्ट में पेश किया.

ये भी पढ़ें:द्वारकापुरी पुलिस ने किया नकली ऑयल बनाने का भांडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

शनिवार होने के कारण इंदौर की जिला कोर्ट में एक ही बेंच बैठती है. जो बेंच आज बैठती है, उसे पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में अलग से रिमांड देने की अनुमति नहीं रहती है, जिसके कारण इस पूरे मामले में प्यारे मियां का रिमांड चंदननगर पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं जीआर पलासिया पुलिस को दिया गया है. चंदन नगर थाने में प्यारे मियां के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं. उन मामलों में भी प्यारे मियां की गिरफ्तारी लेकर पूछताछ करनी है. फिलहाल जिस तरह से इस पूरे मामले में लगातार प्यारे मियां से पूछताछ की जा रही है और संभावना व्यक्त की जा रही है कि, आने वाले समय में आरोपी भी बढ़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details