इंदौर।प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कई तरह के व्यवसायी, सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं, लेकिन कुछ लोग उन व्यवसायिक छवि को धूमिल करते हुए नकली प्रोडक्ट भी तैयार कर रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर आईजी को लसूड़िया थाना क्षेत्र में नकली फर्टिलाइजर बनाने वाली कंपनी की शिकायत मिली. जिस पर इंदौर आईजी ने इंदौर क्राइम ब्रांच व कृषि विभाग के नेतृत्व में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच और कृषि विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी फर्टीलाइजर बनाने वाली कंपनी पर दबिश दी और बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया है. वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.
कंपनी मालिक गिरफ्तार
इंदौर आईजी को पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में फर्जी तरीके से फर्टिलाइजर बनाया जा रहा है. जो पूरी तरीके से नकली है. आईजी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इंदौर क्राइम ब्रांच व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त कंपनी पर छापा मार कार्रवाई की जाए.
आईजी से मिले दिशा निर्देशों के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच और कृषि विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित फर्टिलाइजर कंपनी पर दबिश दी. दबिश के दौरान कंपनी का मालिक राम कुमार चौधरी भी मौजूद था. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं वहां जिन पदार्थों के माध्यम से नकली फर्टिलाइजर बनाया जाता था. उस केमिकल को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.