मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकली खाद बनाने वाली कंपनी पर गिरी गाज, कंपनी मालिक गिरफ्तार

इंदौर आईजी को लसूड़िया थाना क्षेत्र में फर्जी फर्टिलाइजर बनाने वाली कंपनी की शिकायत मिली. जिस पर इंदौर आईजी ने इंदौर क्राइम ब्रांच और कृषि विभाग के नेतृत्व में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

Indore Crime Branch and Agriculture Department
इंदौर क्राइम ब्रांच व कृषि विभाग की दबिश

By

Published : Aug 19, 2020, 8:42 PM IST

इंदौर।प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कई तरह के व्यवसायी, सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं, लेकिन कुछ लोग उन व्यवसायिक छवि को धूमिल करते हुए नकली प्रोडक्ट भी तैयार कर रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर आईजी को लसूड़िया थाना क्षेत्र में नकली फर्टिलाइजर बनाने वाली कंपनी की शिकायत मिली. जिस पर इंदौर आईजी ने इंदौर क्राइम ब्रांच व कृषि विभाग के नेतृत्व में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच और कृषि विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी फर्टीलाइजर बनाने वाली कंपनी पर दबिश दी और बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया है. वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

इंदौर क्राइम ब्रांच व कृषि विभाग की दबिश

कंपनी मालिक गिरफ्तार

इंदौर आईजी को पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में फर्जी तरीके से फर्टिलाइजर बनाया जा रहा है. जो पूरी तरीके से नकली है. आईजी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इंदौर क्राइम ब्रांच व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त कंपनी पर छापा मार कार्रवाई की जाए.

आईजी से मिले दिशा निर्देशों के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच और कृषि विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित फर्टिलाइजर कंपनी पर दबिश दी. दबिश के दौरान कंपनी का मालिक राम कुमार चौधरी भी मौजूद था. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं वहां जिन पदार्थों के माध्यम से नकली फर्टिलाइजर बनाया जाता था. उस केमिकल को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

केमिकल की जा रही है जांच

वहीं कृषि विभाग भी, नकली फर्टिलाइजर किस तरह से बनाया जाता था और किन मानकों को ध्यान में रखते हुए यह केमिकल तैयार किया जाता था. इसकी जांच कर रही है. कंपनी के द्वारा जो नकली फर्टिलाइजर तैयार किया जाता था, उसे गुजरात और अन्य प्रदेशों में सप्लाई कर दिया जाता था.

कार्रवाई के दौरान इंदौर क्राइम ब्रांच को 1000 लीटर से अधिक का नकली फ़र्टिलाइजर मिला है. जिसे जब्त कर लिया गया है. वही इसको बनाने के बाद वहां पर फर्जी स्टीकर भी लगा दिए जाते थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं कृषि विभाग के अधिकारी भी इंदौर क्राइम ब्रांच का इस पूरी कार्रवाई में साथ दे रहे हैं.

नकली उत्पादों के खिलाफ मुहिम

बता दे इंदौर क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों भी इसी तरह की कार्रवाइयों को अंजाम दिया था एक बार फिर इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऐसे नकली उत्पादों को तैयार करने वालों के खिलाफ मुहिम की शुरुआत कर दी है निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में कई और कंपनियों पर इंदौर क्राइम ब्रांच कार्रवाई कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details