इंदौर। प्रदेश में पुलिस की लापरवाही लगातार सामने आती रहती है. इसी कड़ी में इंदौर के कम्पेल क्षेत्र में एक मामला सामने आया है. जहां कम्पेल चौकी प्रभारी विश्वजीत सिंह तोमर को वाहन चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखना भारी पड़ गया. पुलिस के मुताबिक कम्पेल चौकी क्षेत्र में 5 दिनों पहले दो पहिया वाहन चोरी हो गए थे. कम्पेल चौकी प्रभारी विश्वजीत सिंह तोमर की लापरवाही से रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी. जिसके बाद एसपी ने चौकी प्रभारी को लाइन होने के निर्देश दिए हैं.
जब मामले की जानकारी एसपी के पास पहुंची तो एसपी ने तत्काल प्रभाव से कम्पेल चौकी प्रभारी विश्वजीत सिंह तोमर को लाइन अटैच कर दिया. बताया जा रहा है कि कम्पेल क्षेत्र से जो दो पहिया वाहन बदमाश चुरा कर ले गए थे. उस वाहन के द्वारा खरगोन के चैनपुर थाना में एक बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम दिया गया था. इस पूरे ही मामले में एसपी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए कम्पेल चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की और उन्हें लाइन अटैच होने के निर्देश दिए हैं.
एसपी महेश चंद जैन ने बताया कि गाइडलाइन जारी की है कि यदि कोई भी पुलिस कर्मी किसी फरियादी से अभद्रता या उसकी शिकायत पर सुनवाई नहीं करता तो उसकी शिकायत मुझे की जाए. उन्होंने तत्काल प्रभाव से संबंधित पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की बात कही है.