मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर जू में जल्द लाया जाएगा दुर्लभ ऑस्ट्रिच का जोड़ा - Ostrich in Indore Ju

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जल्द ही कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एक दुर्लभ प्रजाति के ऑस्ट्रिच का एक जोड़ा रांची जू से इंदौर लाया जा रहा है.

Indore Ju
इंदौर जू

By

Published : Oct 31, 2020, 4:52 PM IST

इंदौर।प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय लगातार सैलानियों को सुविधा देने के लिए कई नए कदम उठा रहा है. इसी क्रम में अब दुर्लभ प्रजातियों के प्राणियों को भी इंदौर जू में दर्शकों को देखने के लिए लाया जा रहा है. जिसके चलते जल्द ही कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एक दुर्लभ प्रजाति के ऑस्ट्रिच का एक जोड़ा रांची जू से इंदौर लाया जा रहा है.

एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जू में आएगा ऑस्ट्रिच का जोड़ा
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय इंदौर जू में आने वाले दिनों में सैलानियों को बड़े पक्षियों में सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी ऑस्ट्रिच देखने को मिलेगा. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर जू यह ऑस्ट्रिच का जोड़ा रांची से ला रहा है. उसके बदले रांची जू को एक जोड़ा उल्फ का दिया जा रहा है. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम की फिलहाल सभी कार्रवाई पूरी कर ली गई है.अब जल्द ही इन्हें लाने का काम किया जाएगा.

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी उत्तम यादव के अनुसार इंदौर में प्राणियों को लाने का काम किया जा रहा है. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के माध्यम से इंदौर में जानवरों को दूसरे जू को दिया जा रहा है. वहीं दूसरे जू से जो प्राणी इंदौर जू में नहीं हैं उन्हें लाने की कवायद की जा रही है. लगातार ऑस्ट्रिच को लेकर सैलानियों की मांग थी जिसको लेकर यह प्रक्रिया पूरी की गई है. अब जल्द ही सैलानियों को जू में ऑस्ट्रिच देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details