मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आमों के राजा 'हापुस' का स्वाद ले रहे शहरवासी, तीन दिवसीय 'मैंगो जत्रा' का आयोजन - इंदौर

आमों का राजा अल्फांसो, जिसे 'हापुस' के नाम से भी जाना जाता है, इसका स्वाद इंदौरवासियों को चखाने के लिए 'मैंगो जत्रा' का आयोजन किया गया है.

आमों के राजा 'हापुस' का स्वाद ले रहे शहरवासी

By

Published : May 25, 2019, 3:02 PM IST

Updated : May 25, 2019, 3:10 PM IST

इंदौर। फलों का राजा आम और आमों का राजा अल्फांसो, जिसे 'हापुस' के नाम से भी जाना जाता है, इसका स्वाद इंदौरवासियों को चखाने के लिए 'मैंगो जत्रा' का आयोजन किया गया है. मराठी सोशल ग्रुप की ओर से आयोजित इस मैंगो जत्रा के पहले दिन लोग हापुस आम का जायका लेने पहुंच रहे हैं.

आमों के राजा 'हापुस' का स्वाद ले रहे शहरवासी

महाराष्ट्र के कोंकण, देवगड और रत्नागिरी के हापुस देशभर में मशहूर हैं. समुद्री हवाओं और कोंकणी जलवायु में पके इस आम का स्वाद सभी आमों से अनूठा होता है. कोंकण के ये आम शहरवासियों को चखाने के लिए मराठी सोशल ग्रुप ने हर बार की तरह इस बार भी मैंगो जत्रा का आयोजन किया है.

मैंगो जत्रा में देवगड और रत्नागिी के तकरीबन 25 तरह के 'हापुस' के उत्पादक आम लेकर आए हैं. इस आमों की कीमत 400 रुपए से लेकर एक हजार रुपए प्रति किलो है. मराठी सोशल ग्रुप के सुधीर दांडेकर ने बताया कि मैंगो जत्रा दिन दिवसीय तक चलने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मैंगो जत्रा में आम से बने छुंदा, आम्बी मावा, कोकम शरबत, फणसपोळी जैसे व्यंजन रखे गए हैं.

Last Updated : May 25, 2019, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details