इंदौर (PTI):प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विपक्ष के 26 दलों की लामबंदी पर भाजपा की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन ने बुधवार को कटाक्ष किया. लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष महाजन ने कहा कि "आने वाले दिनों में विपक्षी दल आपस में लड़ने लगेंगे. क्योंकि मोदी के खिलाफ उनका "पहलवान" (प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष का चुनावी चेहरा) तय नहीं है. महाजन ने अपने गृहनगर इंदौर में संवाददाताओं से कहा, "देखो, ऐसा होता है कि जब सबसे बड़ा पहलवान अकेला दिखता है, तो उसके सब विरोधियों को लगता है कि वे उसे मिलकर मारें. मगर मारने वाले लोगों के हाथों में ताकत तो होनी चाहिए."
विपक्ष में पहलवान कौन:उन्होंने कहा, "दूसरी बात यह है कि कल वे (विपक्षी दल) एक-दूसरे से लड़ने लगेंगे क्योंकि तय ही नहीं है कि उनका पहलवान कौन है. महाजन ने यह तंज विपक्ष के 26 दलों द्वारा अगले लोकसभा चुनावों के लिए "इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)" के नाम से नये गठबंधन की घोषणा के अगले दिन कसा. विपक्षी दलों का दावा है कि यह गठबंधन 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पराजित करेगा.