मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Feb 11, 2021, 5:21 PM IST

ETV Bharat / state

शिवराज का अभियान : घरों में लौटी मुस्कान

ऑपरेशन मुस्कान के तहत इंदौर पुलिस ने एक महीने में 196 लापता बच्चियों को ढूंढ निकाला है. पूरे इंदौर संभाग की बात करें तो कुल 448 बच्चियों को ढूंढ कर उनके परिजनों के हवाले किया है.

operation muskan
पुलिस ने लौटाई 'मुस्कान'

इंदौर । सीएम शिवराज के निर्देश पर शुरु हुआ ऑपरेशन मुस्कान रंग ला रहा है. इसके तहत पुलिस गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए एक अभियान चला रही है. अकेले इंदौर में पिछले एक महीने में 196 बच्चियों को ढूंढकर परिजनों के हवाले किया गया है.

घरों में लौट रही मुस्कान

रंग ला रहा ऑपरेशन मुस्कान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर शुरू हुए ऑपरेशन मुस्कान के बेहतर नतीजे दिख रहे हैं. अकेले इंदौर में पिछले एक महीने में 196 बच्चियों को खोज कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है. इस तरह पूरे इंदौरजोन में एक महीने में 448 बच्चियों को ढूंढा गया है.
इसमें कई बच्चियां तो ऐसी हैं , जिन्हें लापता हुए आठ से 10 साल हो चुके हैं . इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा का कहना है कि बच्चियों के लापता होने में कई बार ह्यूमन ट्रैफिकिंग और देह व्यपार भी कारण होते हैं.

इन बच्चियों के घर वापस लौटने से सैकड़ों परिवारों में मुस्कान वापस आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details