मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में चलाई जाएंगी 'हॉप ऑन हॉप ऑफ' बसें, सैलानियों को खानपान और परंपरा से कराएगी रू-ब-रू

इंदौर में 'हॉप ऑन हॉप ऑफ' बसें चलाई जाएंगी, जो टूरिस्ट को शहर के खानपान और परंपरा से रूबरू कराएगी.

By

Published : Aug 29, 2019, 1:15 PM IST

टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की बैठक

इंदौर। देश और दुनिया के बड़े शहरों में चलने वाली 'हॉप ऑन हॉप ऑफ' बसें अब इंदौर में भी चलाई जाएंगी. यह 'हॉप ऑन हॉप ऑफ' बस पर्यटन स्थलों और खानपान से सैलानियों को रू-ब-रू कराने के लिए चलाई जाती है. शहर में बस चलाने को लेकर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की बैठक की गई. जिसमें दो बसों को चलाने के लिए रूट फाइनल करने का फैसला लिया गया है.

टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की बैठक

शहर में घूमने के लिए दो 'हॉप ऑन हॉप ऑफ' बसें चलाने के फैसले को मंजूरी मिल गई है. इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की बैठक में देश भर के सैलानियों को हॉप ऑन ऑफ बस से लालबाग राजबाड़ा, कांच मंदिर, सराफा समेत शहर के अन्य व्यापारिक और पुरातात्विक जगहों से रू-ब-रू कराने का निर्णय लिया गया है और जल्द ही शहर में 'हॉप ऑन हॉप ऑफ' बसें चलाने के लिए रूट भी फाइनल किया जाएगा.

भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों की तरह इंदौर में भी दुनिया भर से टूरिस्ट घूमने आ रहे हैं, जिन्हें कोई एक वाहन ना होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसलिए अब टूरिस्ट की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक ही जगह से हॉप ऑन हॉप ऑफ बस की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details