लॉ परीक्षा ऑनलाइन, तो B.Ed-M.Ed की ओपन बुक पद्धति से होगी परीक्षा
इंदौर शहर में लॉ परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. वहीं B.Ed और M.Ed की परीक्षा ओपन बुक पद्धति के आधार पर होगी.
इंदौर। राज्य शासन के आदेशों के बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों विभिन्न परीक्षा आयोजित कराई गई थी. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराए जाने वाली शेष परीक्षाओं को लेकर राज्य शासन ने निर्देश जारी नहीं किए है, जिसके बाद विश्वविद्यालय ने बैठक आयोजित कर परीक्षाओं पर फैसला लिया है.
ऑफलाइन मोड पर आयोजित होगी लॉ परीक्षा
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी के अनुसार, बीबीएएलएलबी की परीक्षाएं सामान्य रूप से ऑफलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी. देरी से चल रही एलएलबी और एलएलएम के सेकंड सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. यह परीक्षाएं फरवरी माह के अंतिम सप्ताह तक आयोजित कर ली जाएगी. वहीं एलएलबी तीसरे और पांचवें सेमेस्टर, बीएएलएलबी और बीबीएएलएलबी के तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षाएं अप्रैल माह में होगी.
B.Ed ओर M.Ed की परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी के अनुसार, B.ed और M.Ed की परीक्षा ओपन बुक के आधार पर आयोजित की जाएगी, जो फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में होगी. परीक्षाओं को लेकर राज्य शासन की गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन किया जाएगा. वहीं ओपन बुक परीक्षाओं के आधार पर रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा, ताकि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी न हों.
नवीनतम सत्र की परीक्षाओं पर फैसला जल्द होगा
वर्ष 2020-21 के नवीनतम शिक्षा सत्र की परीक्षाओं को लेकर भी जल्द फैसला लिया जाएगा. हालांकि प्रवेश प्रक्रिया जनवरी माह में पूरी होने के बाद वर्तमान सत्र काफी देरी से चल रहा है.