मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: DAVV जून में कराएगा ओपन बुक परीक्षाएं

कोरोना महामारी के चलते यूजी और पीजी कोर्स की ऑफलाइन परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं. अब ओपन बुक पद्धति के आधार पर परीक्षाएं आयोजित कराई जायेंगी.

Devi Ahilya University
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

By

Published : May 11, 2021, 10:20 PM IST

इंदौर। बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते यूजी और पीजी कोर्स की ऑफलाइन परीक्षा निरस्त की जा चुकी हैं. उच्च शिक्षा विभाग ने यूजी फाइनल ईयर और पीजी फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों का मूल्यांकन ओपन बुक पद्धति के आधार पर करने का फैसला किया हैं, जिसके बाद अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा ओपन बुक परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

जून माह में आयोजित कराई जाएगी परीक्षाएं
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर रेणु जैन के अनुसार, परीक्षाओं को लेकर राज्य शासन से निर्देश प्राप्त हो चुके हैं, जिसके तहत परीक्षाओं की तैयारी की जा रही हैं. जून माह में परीक्षाओं को आयोजित कराया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. यह परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर आयोजित की जायेंगी. विश्वविद्यालय द्वारा जून माह के द्वितीय सप्ताह तक यह परीक्षाएं आयोजित कराई जायेंगी.

कुलपति डॉक्टर रेणु जैन
ओपन बुक परीक्षा को लेकर तैयार करने होंगे प्रश्न पत्रदेवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने एक ओर जहां परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय द्वारा ओपन बुक परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र भी तैयार किए जाएंगे. पूर्व में यह परीक्षाएं ऑफलाइन तौर पर आयोजित की जानी थी, लेकिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे ओपन बुक के आधार पर आयोजित कराने का फैसला लिया गया हैं.

DAVV : नए सत्र में एडमिशन प्रक्रिया की तैयारी शुरु, सीईटी कराने पर विचार


जून माह के अंत तक आयोजित होंगी सभी परीक्षाएं
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर रेणु जैन के अनुसार, विश्वविद्यालय द्वारा यूजी फाइनल ईयर और पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करानी हैं, जिनमें बीकॉम, बीए और बीएससी की फाइनल ईयर सहित एमएससी, एमए और एमकॉम की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं. सभी परीक्षाएं जून माह के अंत तक आयोजित करा ली जाएगी. यह परीक्षाएं शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार आयोजित होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details