मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में सक्रिय है ऑनलाइन ठगी करने वाला गैंग, दो लोगों को लगाया 37 हजार का चूना - एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच अमरेंद्र सिंह

इंदौर शहर में ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आए हैं. जिनमें शातिरों ने दो पीड़ितों से फर्जी कॉल के जरिए यूपीआई संबंधित जानकारी मांगकर उनके खातों से 37 हजार रुपये उड़ा लिए.

ऑनलाइन ठगी

By

Published : Oct 29, 2019, 6:31 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 8:57 PM IST

इंदौर। शहर में इन दिनों ऑनलाइन ठगी गैंग का बोलबाला है. ये गैंग लोगों को अपना शिकार बना रही है. पुलिस की जनसुनवाई में ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं . जिनमें शातिरों ने फर्जी कॉल करके दो युवकों से यूपीआई से संबंधित जानकरी मांगकर उनके खातों से पैसे उड़ा लिए.

ऑनलाइन ठगी

ठगी का शिकार हुए छात्र शाजिद ने बताया कि उसकी स्कॉलरशिप नहीं आई थी. जिसके चलते वैरीफिकेशन के नाम पर उसे 10 रुपये का ट्रांजेक्शन एक लिंक के जरिए करने को कहा. ट्रांजेक्शन करने के बाद युवक ने जब खाता देखा तो उससे 2 हजार रुपये गायब हो गए. पीड़ित ने जब दोबारा उस नंबर पर कॉल किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी.

वहीं दूसरे मामले में आरोपियों ने अब्दुल को बैंक से लोन की रकम, खाते में जमा कराने के नाम पर यूपीआई संबंधित जानकारी मांगकर उसके अकाउंट से 35 हजार रुपये गायब कर दिए. एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच अमरेंद्र सिंह ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान कई मामले सामने आए हैं. जिसमें दो ऑनलाइन ठगी के मामले भी शामिल हैं. जिन पर पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर ली है. जल्द ही पुलिस मामले की जांच करेगी.

Last Updated : Oct 29, 2019, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details