इंदौर। जिले में online fraud की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक फरियादी ने ऑनलाइन तरीके से एक एप्लीकेशन के माध्यम से एक कैमरा बुक किया और तकरीबन हजारों रुपए भी संबंधित एप्लीकेशन के बताए हुए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद जब उसकी जानकारी निकाली गई तो वह फर्जी निकली. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी और पुलिस ने केस दर्ज कर investigation शुरू कर दिया है.
Online Fraud फर्जीवाड़ा करके युवक से झटके 72 हजार रुपए, बुक कराया था ऑनलाइन कैमरा, पुलिस ने केस दर्ज किया
इंदौर में ठगी के मामले लगातार सामने आ रहें हैं. online fraud की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस तरह-तरह के जतन भी कर रही है, लेकिन ठगी को अंजाम देने वाले लगातार अलग-अलग तरह की नई योजनाओं के मुताबिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. नया केस एक ऑनलाइन कैमरा बुक कराने वाले के साथ हो गया. फर्जीवाड़ा करने वाले ने पीड़ित से 72000 रुपए झटक लिए.
Online Fraud से सावधान! बिजली बिल भरने के लिए आई लिंक टच करते ही एकाउंट से पैसे गायब
डिलीवरी न होने पर दर्ज कराई शिकायतः द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले नीरज तिवारी ने ऑनलाइन तरीके से इलेक्ट्रॉनिक वेबसाइट स्टॉक पर जाकर 72000 रुपए का कैमरा बुक किया था. बुक करने के कुछ दिनों बाद जब उन्हें लगा कि अभी तक जिस कैमरे को बुक किया था उसकी डिलीवरी नहीं हुई तो उन्होंने संबंधित वेबसाइट के बारे में जानकारी निकाली. जब उन्हें जानकारी लगी कि यह वेबसाइट फर्जी है, तो उन्होंने इसकी शिकायत सबसे पहले इंदौर क्राइम ब्रांच को की. Indore crime branch ने केस की जांच पड़ताल करते हुए द्वारका पुरी थाने को सूचना दी गई. द्वारकापुरी थाने ने इस केस में नीरज तिवारी की शिकायत पर अज्ञात वेबसाइट के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.