मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IIT इंदौर में भी कोरोना ने दी दस्तक, एक स्टूडेंट मिला पॉजिटिव

IIT इंदौर में एक शोधार्धी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है, जिसके बाद से प्रशासन काफी सतर्क हो गया है. बार बार बुखार की शिकायत के बाद शोधार्धी का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

IIT, indore
आईआईटी, इंदौर

By

Published : Jul 7, 2020, 6:43 PM IST

इंदौर। देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में शुमार इंदौर आईआईटी में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है. आईआईटी इंदौर में एक शोधार्थी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. सोमवार को शोधार्थी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. शोधार्थी छात्र की तबीयत खराब होने के बाद इलाज के लिए उसे आईआईटी के स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया था, जहां उसका सैम्पल लिया गया था. रिपोर्ट आने के बाद शोधार्थी के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है.

लॉक डाउन के बाद आईआईटी प्रबंधन द्वारा आईआईटी के शोधार्थियों को परिसर में रहने के निर्देश दिए गए थे, जिसके चलते कई शोधार्थी कुछ दिन पहले अपने-अपने घर से आईआईटी लौटे थे. बाहर से आने वाले शोधार्थियों को प्रबंधन ने 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन रखा गया था, उसी दौरान एक शोधार्थी को बुखार की शिकायत बार-बार सामने आ रही थी. जिसके चलते उसे आईआईटी के ही स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया था. बुखार कम नहीं होने के चलते उसे निजी अस्पताल में रेफर किया गया था. जिस दौरान शोधार्थी का कोविड-19 सैंपल लिया गया था जो अब पॉजिटिव आया है.

आईआईटी के प्रवक्ता सुनील कुमार के अनुसार शोधार्थी के सैंपल लिए जाने के बाद से ही अन्य शोधार्थियों की क्वारेंटाइन अवधि बढ़ा दी गई थी. संक्रमण की स्थिति ना बढ़े इसके लिए भी सही कदम उठाए गए हैं. साथ ही मामले को लेकर आईआई़टी प्रशासन भी सतर्क हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details