इंदौर।देश में इंदौर की पहचान सबसे साफ-सुथरे शहर के तौर पर होती है, अब इसे पर्यावरण के मामले में भी नई पहचान दिलाने की मुहिम शुरू की गई है. इसके तहत हर घर में एक पौधा लगाया जा रहा है. इस मुहिम के तहत सार्वजनिक और महत्वपूर्ण स्थानों पर दो लाख पौधे 15 अगस्त तक लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इंदौर में 'हर घर एक पेड़' अभियान की शुरुआत हरियाली अमावस्या के मौके पर हुई है, लोखण्डे पुल के पास सरस्वती नदी के किनारे पौधरोपण करते हुए सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर पर्यावरण संरक्षण में हमेशा आगे रहता है, इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्लीन एयर केटलास्ट प्रोग्राम में इंदौर ने उच्च स्तर पर स्थान प्राप्त किया है. पर्यावरण में सुधार के लिये जरूरी है कि शहर में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाये. पर्यावरण संरक्षण के कार्य के बदौलत इंदौर में प्रदूषण भी कम हुआ है.
नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि हर घर एक पेड़ अभियान के तहत विभिन्न थीम पर विभिन्न क्षेत्रों में 15 अगस्त तक दो लाख से अधिक पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे घर जहां पर पौधारोपण का स्थान नहीं है, ऐसे घरों में कम स्थान पर ऑक्सीजन वाले पौधे जैसे कि तुलसी, ऐलोवेरा, मनी प्लांट जैसे पौधे रोपने के लिये जनसहयोग व जनभागीदारी से नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाएगा.