मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग के साथ रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिफ्तार - इंदौर न्यूज

खजराना थाना क्षेत्र में एक नाबालिक बच्ची के साथ उसके रिश्तेदार ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिक बच्ची के साथ  दुष्कर्म
नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म

By

Published : Apr 15, 2021, 1:53 PM IST

इंदौर।शहर में महिला संबंधी अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस बीच एक रिश्तेदार ने नाबालिक युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मौसा ने किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म

दरअसल, एक मौसा ने अपनी सगी भतीजी को हवस का शिकार बना डाला. आरोपी बालिका को सहारा देने के बाद उसे अपने घर ले गया और उसका शारीरिक शोषण करने लगा, बच्ची जैसे-तैसे अपने घर पहुंची उसके बाद मौसा के खिलाफ केस दर्ज करवाया. खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के अनुसार, आरोपी मौसा का नाम मुकेश है और वह खजराना थाना क्षेत्र का रहने वाला है.


आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता (17) दसवीं कक्षा में पढ़ती है उसने बताया कि पिछले दिनों घर में उसकी मां से उसकी कहासुनी हो गई थी. कुछ देर बाद मौसा उसके घर आया तो वह मौसा के साथ उसके घर चली गई. मौसा का पहली पत्नी से तलाक हो गया है. वह दूसरी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. बच्ची जब मौसा के घर पहुंची तो कोई नहीं मिला उसने मौसा से पूछा तो उसने बताया कि सभी लोग गमी में गए हैं. बच्ची रात को खाना खाकर सो गई तब मौसा ने जबरदस्ती उसे हवस का शिकार बनाया. उसके बाद लगातार आरोपी मौसा उसका शारीरिक शोषण करने लगा. लड़की जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और अपनी मां को पूरी बात बताई. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया.


फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details