मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी ने थाने से निकलते ही मौत को लगाया गले, प्रेमिका पहले ही कर चुकी थी आत्महत्या, जानें क्या है पूरा मामला - आत्महत्या का मामला

बीते दिनों एक प्रेमी-प्रेमिका आपसी अनबन को लेकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसमें प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि प्रेमी बच गया. इसके बाद से लगातार उसे थाने बुलाया जा रहा था. फिर अचानक प्रेमी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

suicide case
आत्महत्या का मामला

By

Published : Jul 10, 2021, 8:17 AM IST

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में आत्महत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पिछले दिनों एक प्रेमी प्रेमिका ने बंद कमरे में आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इस दौरान प्रेमिका की मौत हो गई थी, लेकिन प्रेमी इलाज के दौरान ठीक हो गया था, जिसे शुक्रवार को पुलिस ने बयान के लिए थाने पर बुलाया था. बयान देने के बाद वह घर नहीं पहुंचा, बल्कि उसने लसूड़िया थाना क्षेत्र में आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

क्या था पूरा मामला
दरअसल, बीते 8 जून 2021 को प्रेमी प्रेमिका ने एक कमरे में हाथों की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो चुकी थी तो वहीं प्रेमी युवक अस्पताल में उपचार के बाद बच गया था. वहीं बेटी की मौत के बाद उसके परिजनों ने प्रेमी पर दुष्कर्म का केस दर्ज करने की पुलिस से मांग की थी. वहीं पुलिस भी युवक को पूछताछ के लिए लगातार थाने बुलाया करती थी. ऐसी भी जानकारी मिली थी कि युवती की मौत के बाद उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी. इस बीच शुक्रवार सुबह उसने यह बड़ा कदम उठा लिया. युवक द्वारा आत्महत्या करने की खबर लगते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


किसी बात को लेकर हुई थी अनबन
बता दें कि युवक अंचल पंवार युवती के घर के समीप एक किराये के मकान में रहता था. दोनों यहां लोगों की नजरों से बचकर मिला करते थे और फिर अचानक दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. दोनों ने अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या तक करने की कोशिश की थी, इस दौरान युवती की मौत हो गई थी, लेकिन युवक किसी तरह इलाज के दौरान बच गया. वहीं शुक्रवार को थाने से निकलते ही उसने एक सुनसान जगह बने चेम्बर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया.

कर्ज से परेशान युवक ने लगाई फांसी! कई बार पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश

पुलिस की करवाई से डरने की आशंका
फिलहाल, विजयनगर टीआई ने मृतक की पहचान आंचल के रूप में की है. वहीं लसूड़िया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही मृतक के परिजनों को लसूड़िया पुलिस ने सूचना दे दी है. फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. लेकिन जिस तरह से युवक ने पुलिस से बचने के लिए कदम उठाया है, उससे इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details