मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशा ही नशा है! मुंबई से 'मिनी मुंबई' तक - mdma ड्रग्स केस में एक और गिरफ्तार इंदौर

MDMA ड्रग्स मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इंदौर से गिरफ्तार ये आरोपी महाराष्ट्र से यहां नशे की डिलीवरी करने आया था. इस मामले में अब तक 17 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.

web of drugs
नशे का जाल

By

Published : Jan 25, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 7:40 PM IST

इंदौरा । MDMA ड्रग्स मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से डेढ़ सौ ग्राम MDMA ड्रग्स बरामद की है. आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला है. वो इंदौर में डिलीवरी देने के लिए आया था. पुलिस ने इसे 5 दिन की रिमांड पर ले लिया है. कल भी पुलिस ने नासिक और मुबई से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने अभी तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

MDMA ड्रग्स मामले में कल नासिक के वसीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वसीम खान गुलशन कुमार हत्याकांड में भी आरोपी है. पुलिस के मुताबिक वो अबू सलेम गैंग से भी जुड़ा हुआ था . इसी के साथ पुलिस ने आरोपी अयूब को भी मुंबई से दबोचा था. अयूब भी 1996 में मुंबई सीरियल बम धमाकों में आरोपी रह चुका है. इसके कनेक्शन टाइगर मेमन से बताए जा रहे हैंं. पूछताछ में इन्होंने पुलिस को बताया कि ये महाराष्ट्र और इंदौर में ड्रग्स का धंधा करते थे. जहां भी भाव ज्यादा होता, वहां माल खपा देते.

बॉलीवुड से भी जुड़े हो सकते हैं तार

पुलिस ने इस मामले में महाराष्ट्र के दो हाईप्रोफाइल आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन आरोपियों से ड्रग्स का बॉलीवुड कनेक्शन जानने की कोशिश कर रही है. आने वाले दिनों में इस मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

पाकिस्तान और अंडर वर्ल्ड कनेक्शन खंगालने में जुटी पुलिस

नासिक और मुबई से गिरफ्तार कुख्यात आरोपियों के अंडरवर्ल्ड की डी कंपनी से भी कनेक्शन सामने आ रहे हैं . गिरफ्तार आरोपी वसीम, गुलशन कुमार हत्याकांड का आरोपी था . लेकिन वो जेल से छूट गया था. लेकिन उसके कनेक्शन अबू सलेम से थे . इसी तह आरोपी अयूब कुरैशी के भी डी कंपनी से तार जुड़े हुए लग रहे हैं. अय्यूब कुरैशी 1993 में मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट का आरोपी था. पुलिस को शक है कि इनके तार पाकिस्तान से भी जुड़े हो सकते हैं.

केटरिंग की आड़ में करता था ड्रग्स तस्करी

पुलिस ने मोहम्मद यासीन खान उर्फ सोनू को भी गिरफ्तार किया है. वो पहले ऑटो गैरेज का काम करता था. लेकिन बाद में केटरिंग के कारोबार में उतर गया. केटरिंग का काम करते हुए उसकी पहचान रिजवान से हुई. रिजवान को पिछले दिनों पुलिस ने MDMA के मामले में गिरफ्तार किया था. इसी के जरिए यासीन खान उर्फ सोनू खान मुंबई से ड्रग्स खरीद कर इंदौर में सप्लाई करने लगा.


Last Updated : Jan 25, 2021, 7:40 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details